1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, खनन मानकों के विपरीत हो रहा काम

बदायूं में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, खनन मानकों के विपरीत हो रहा काम

उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर अवैध खनन कर सरकार को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं पर शिकंजा कर रहे हैं, लेकिन खनन माफियाओं का इस बात का जरा भी खौंफ नहीं है। ताजा मामला बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र का है जहां हरियाणा-पंजाब की तर्ज पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़कों दौड़ती नजर आ रही हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
बदायूं में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, खनन मानकों के विपरीत हो रहा काम

बदायूः उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर अवैध खनन कर सरकार को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं पर शिकंजा कर रहे हैं, लेकिन खनन माफियाओं का इस बात का जरा भी खौंफ नहीं है। ताजा मामला बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र का है जहां हरियाणा-पंजाब की तर्ज पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़कों दौड़ती नजर आ रही हैं।

 

लेकिन इन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम मितरौली और जखौरा में भी खनन माफिया बेखौफ होकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां सड़क पर दौड़ रही हैं। जो खनन के मानक से कई गुना अधिक मिट्टी उठाकर गहरे गड्डे बना रहे हैं।

इस संबंध में पुलिस से मौखिक शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस ने उसकी जानकारी होने से मना कर दिया। इसी प्रकार बिसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा ग्राम पृथ्वीपुर के जंगल से अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके पास कोई परमीशन नहीं है लेकिन जानकारी होने के बावजूद बिसौली पुलिस आंखें बन्द किये हुए है। बताया जा रहा है कि इस खनन माफिया की थाने में अच्छी जान-पहचान होने की वजह से जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।

बदायूं से संवाददाता विजय भान की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...