1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Banda News: मरौली खंड में अवैध खनन का बोलबाला

Banda News: मरौली खंड में अवैध खनन का बोलबाला

बांदा के मरौली खंड पांच में अवैध खनन का सिलसिला दबंगई के बल पर जारी है। खनन माफिया यहां केन नदी की संपदा को बेहिसाब उजाड़ रहे हैं। इस अवैध गतिविधि के चलते क्षेत्र के किसानों ने संबंधित अधिकारियों पर रिश्वत के बल पर अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Banda News: मरौली खंड में अवैध खनन का बोलबाला

बांदा के मरौली खंड पांच में अवैध खनन का सिलसिला दबंगई के बल पर जारी है। खनन माफिया यहां केन नदी की संपदा को बेहिसाब उजाड़ रहे हैं। इस अवैध गतिविधि के चलते क्षेत्र के किसानों ने संबंधित अधिकारियों पर रिश्वत के बल पर अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

अवैध खनन का शक्तिशाली प्रदर्शन

केन नदी की जलधारा में दर्जनों लिफ्टर मशीनें गरज रही हैं, जो रोजाना सैकड़ों ट्रकों में बालू का अवैध परिवहन कर रही हैं। मरौली खंड पांच के संचालक की करतूतों से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

जुर्माने का भी नहीं पड़ा कोई असर

पिछले महीने इस अवैध खनन गतिविधि पर 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद खनन माफियाओं की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया है। क्षेत्र में अवैध खनन बेखौफ जारी है।

ग्रामीणों और किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, और उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस स्थिति का समाधान करेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...