1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगामी त्योहारों को लेकर DM और SP की अहम बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आगामी त्योहारों को लेकर DM और SP की अहम बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पावन माहीने को लेकर भी जिले के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया जनपद के सभी शिवालय जहां लोग जलाभिषेक करते हैं, उन जगहों को चिन्हित कर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। इसके साथ नेपाल से भारी संख्या में भक्त सावन के माहीने में जलाभिषेक के लिए आते हैं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
आगामी त्योहारों को लेकर DM और SP की अहम बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

यूपी के महराजगंज जिले में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम और एसपी ने जिले के तमाम धर्मगुरु और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान आपराधिक तत्वों की धरपकड़, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखे जाने और प्रतिबंधात्मक आदेश लागू करने संबंधित निर्णय लिए गए। बैठक में डीएम सतेंद्र कुमार ने कहा कि सभी त्यौहार शांति, सद्भाव और प्रेम से मनाए जाएंगे। कोई ऐसा माहौल नहीं होगा जिससे कटुता बढ़े।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया 29 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाना है, ऐसे में नमाज अदा करने वाले स्थलों की साफ-सफाई की व्यवस्था साथ ही साथ कुर्बानी स्थल को चिन्हित कर कार्यक्रम संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वो को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्यवाही भी की गई।

चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पावन माहीने को लेकर भी जिले के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया जनपद के सभी शिवालय जहां लोग जलाभिषेक करते हैं, उन जगहों को चिन्हित कर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। इसके साथ नेपाल से भारी संख्या में भक्त सावन के माहीने में जलाभिषेक के लिए आते हैं। जिनकी सुविधा को देखते हुए नेपाल के लिए अधिकारियों के साथ कोआर्डिनेशन कर सहयोग लिया जाए। पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं से सलाह और बकरीद और सावन माह के पर्व को मिलजुल कर मनाने की भी अपील की गई।

महराजगंज से संवाददाता विजय चौरसिया की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...