1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: आगरा में बुजुर्गों के मतदान के लिए घर-घर जाकर पोलिंग पार्टिंया करवा रही मतदान

LS Election 2024: आगरा में बुजुर्गों के मतदान के लिए घर-घर जाकर पोलिंग पार्टिंया करवा रही मतदान

LS Election 2024: आगरा में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होना है। ऐसे में 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं के लिए इलेक्शन कमीशन ने घर से वोट डालने की सुविधा दी है। सोमवार से ही इनके वोट डलवाने के लिए पोलिंग पार्टियां घर-घर पहुंचना शुरू हो गई हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: आगरा में बुजुर्गों के मतदान के लिए घर-घर जाकर पोलिंग पार्टिंया करवा रही मतदान

LS Election 2024: आगरा में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होना है। ऐसे में 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं के लिए इलेक्शन कमीशन ने घर से वोट डालने की सुविधा दी है। सोमवार से ही इनके वोट डलवाने के लिए पोलिंग पार्टियां घर-घर पहुंचना शुरू हो गई हैं।

एक मीडिया वेबसाइट से मिली सूचना के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के ने कहा कि जिले में 501 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा के लिए आवेदन किए थे। इनका मतदान कराने के लिए 43 पोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है। ये पोलिंग पार्टिंयां इन मतदाताओं के घर-घर जाकर यह सुविधा उपलब्ध करा रही है। शुभम अपार्टमेंट, कैलाश पुरी निवासी 89 वर्ष के तिलकराज भाटिया ने अपने घर से ही निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गयी सुविधा का लाभ उठाया। उनका कहना था कि इस सुविधा से काफी राहत मिली है। इस समय जितनी गर्मी है, उसे देखते हुए इससे ज्यादा सुविधाजनक कुछ नहीं हो सकता है।

बढ़ती गर्मी को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की

बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी में बच्चों और बुजुर्गों को घर से ना निकलने की सलाह दी गई है। ऐसे में मतदान के दिन कड़ी धूप में घर से निकलकर मतदान करना बुजुर्गों के लिए मुश्किल हो सकता था।

कर्मचारी भी कर रहे मतदान

चुनाव डयूटी में लगे कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए 28 से 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। कलेक्ट्रेट में दो बूथ बनाए गए हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कर्मचारी मतदान कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...