1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- धार्मिक भावनाओं को भड़काने का गुरू घंटाल

मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- धार्मिक भावनाओं को भड़काने का गुरू घंटाल

ज्ञानवापी विवाद पर उन्होंने कहा कि किसी विदेशी आक्रमणकारी की क्रिमिनल कम्युनल क्रूर करतूत के करेक्ट करने का वक्त है और जो योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है बिल्कुल सही है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- धार्मिक भावनाओं को भड़काने का गुरू घंटाल

दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मणिपुर मामले पर कहा कि देश के किसी भी कोने में अगर कोई ताकत सौहार्द सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है तो वह मानवता के और मुल्क का दुश्मन है सरकार और एजेंसियां मजबूती के साथ इस दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने विपक्ष के यूपीए गठबंधन को नॉन-परफार्मिंग एसेट कहा।

उन्होंने कहा कि यूपीए जब एनपीए हो गया। उन्होंने कहा कि उसका नाम बदलकर काम वही और नाम नया तो इस तरह से छल चंद्रों की जो छल बाजी है उनका कोई भला नहीं करने वाला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के काम ने विपक्ष के कुनबे के गणित को बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने नाम इंडिया रखा है वह भी टुकड़े-टुकड़े करके तो टुकड़े-टुकड़े इंडिया वर्सेस अखंड भारत होगा।

ज्ञानवापी विवाद पर उन्होंने कहा कि किसी विदेशी आक्रमणकारी की क्रिमिनल कम्युनल क्रूर करतूत के करेक्ट करने का वक्त है और जो योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है बिल्कुल सही है। उन्होंने हरियाणा के नूंह में हुई घटना पर बोलते हुए कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी ताकतें हैं जो देश के विकास समृद्धि के मार्ग माहौल को तार-तार करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र कर रहे हैं हमें मिलकर उनके षड्यंत्र साजिशों को ध्वस्त करना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग ना मुल्क के मित्र हैं ना मानवता के मित्र हैं ना किसी मजहब के मित्र हैं यह देश के दुश्मन हैं।

उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से बचने के बयान पर तंज करते अखिलेश यादव को धार्मिक भावनाओं को भड़काने का गुरु घंटाल तक कह दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाएं किसी को नहीं भड़काना चाहिए लेकिन जो लोग अब तक भड़काने के गुरु घंटाल रहे हैं वह लोग कह रहे हैं तो अच्छी बात है।

रामपुर से संवाददाता फहीम खान की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...