Bahraich LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के चौथे चरण के अंतर्गत राजनेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी संदर्भ में यूपी के Bahraich में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी डबल इंजन की सरकार हैं पर आजकल इनका एक इंजन होर्डिंग से गायब हो गया है।
डबल इंजन से एक इंजन गायब
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जो लोग कहते थे डबल इंजन की सरकार बता दूं उनका एक इंजन ही गायब हो चुका है। जो शहर में बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगी हुई हैं उनमें से पहले ही एक इंजन गायब हो चुका है और जो अपने आपको कह रहे हैं कामदार और दमदार। वो भी जब गोंडा, बहराइच और कैसरगंज के लोग मतदान करेंगे तो वो भी गायब हो जाएंगे।’
भाजपा का बैलेंस डगमगा चुका है
अखिलेश ने आगे कहा, ‘जिस प्रकार पहले और दूसरे चरण में भाजपा बहुत पीछे छूट गई थी उसी तरह तीसरे चरण के आते-आते भाजपा का बैलेंस डगमगा चुका है। और ये तो चौथे चरण का आम चुनाव है जो बिल्कुल बीच का चरण है। 3 चरणों का चुनाव सफलाता पूर्वक हो चुका है और चौथे चरण के बाद तीन चरण और बचेंगे। ऐसे में हमें भरोसा है कि इस बार चौथे और पांचवे चरण का जब वोट होगा तो भारतीय जनता पार्टी का पूरा बैलेंस डगमगा जाएगा।’
तीन चरण के बाद भाजपा की हिम्मत नही हो रही 400 पार कहने की
अखिलेश ने इस दौरान भाजपा के 400 पार के नारे पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि तीन चरणों के बाद अब भाजपा की हिम्मत नहीं है कि वो चार सौ पार का नारा दे। अखिलेश यादव ने कहा, मैं देख रहा हूं कि जो लोग चार सौ पार का नारा दे रहे थे आज जनता के बीच में उनके खिलाफ नाराजगी साफ नजर आ रही है और जिस तरह से करोड़ों लोगों ने अपने वोट डालकर भाजपा को संदेश दिया है उससे वो चार सौ पार का नारा भी भूल चुके हैं अब उनकी हिम्मत नहीं कि वो 400 पार का नारा वो दे सकें।