LS Election 2024 6th Phase: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर छठें चरण के अंतर्गत जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में आज सीएम योगी जनसभा को संबोधित करने के लिए जौनपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने अखिलेश की सभा में हुए हंगामें को लेकर उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनके जनसभाओं में रोज भगदड़, रोज अराजकता और रोज मारपीट के मामले आ रहे हैं।
जरा सोचिए, जब ये सत्ता में रहे थे, तब इन्होंने यूपी की आम जनता का खून कैसे चूसा होगा? उनका शोषण कैसे किया होगा? ये बात किसी से छिपी नहीं है। अब तो सपा और कांग्रेस की यह स्थिति है कि ये सत्ता से कोसों दूर हैं फिर भी अपने नेताओं का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं।
एक तरफ राम भक्त तो दूसरी ओर रामद्रोही
योगी ने कहा कि- चुनाव में एक तरफ राम भक्त तो दूसरी तरफ रामद्रोही हैं। ये लोग इस हद तक गिर चुके हैं कि अब ये भारत का ही विरोध करने लगे हैं। आयोजनों में कहते हैं कि पाकिस्तान को धमकी मत दीजिए, उनके पास एटम बम है। योगी ने कहा कि हमें इस बात पर आश्चर्य होता है कि दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान, भारत जैसे देश को धमकी देते हैं, जो गत वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है।
सपा की हालत पस्त
सीएम योगी ने जनसभा में आए लोगों से कहा कि भारत में एक ओर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन सरकार द्वारा दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जहां 23 करोड़ लोग भूखे मर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान का राग अलापते नहीं थक रहे हैं उनको बोरिया बिस्तर बांध कर 4 जून के बाद पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
जैसे ही भाजपा 400 पार कहती है वैसे ही सपा की स्थिति बुरी हो जाती है
योगी ने कहा कि- जब हमारी पार्टी 400 पार का नारा देती है, तो सबसे बुरी स्थिति इन सपा वालों की होती है। क्योंकि, इनकी पार्टी एक क्षेत्रीय पार्टी है। मात्र 60-62 सीटों पर चुनावी मैदान पर हैं। वहीं जब यूपी के बाहर उन्होंने उम्मीदवार उतारा, तो उसने अपना नामांकन पत्र ही गलत भर दिया। इन्हें भाजपा के समक्ष कोई उम्मीदवार खड़ा करने को नहीं मिला। भाजपा आम चुनाव 2024 में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने जा रही है।
जाति के नाम पर लड़ाना इनका मुख्य काम
एक तरफ गरीबों का कल्याण करने वाली मोदी सरकार है। दूसरी ओर जातिवादी और परिवारवादी राजनीति करने वाले ये लोग हैं। ध्यान रखिए ये जाति के नाम पर सबसे पहले आपको लड़ाएंगे। फिर आपके हिस्से का बंटवारा करेंगे। इन्होंने आज तक यही काम तो किया है। आगे उन्होंने भाषण में कहा कि इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र में ये स्पष्ट लिखा है कि यदि कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो वे OBC, ST-SC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देंगे। क्या आप इसको स्वीकार करेंगे?
ये तो सीधे-सीधे बाबा साहेब का अपमान करना है। भारत की मूल भावनाओं का अपमान करना है। बाबा साहेब ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर लोगों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। क्योंकि, बाद में यही आधार देश के विभाजन का कारण बनता है।
योगी का तंज-रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट
सीएम योगी ने अखिलेश की सभा में हुए हंगामे पर निशाना साधते हुए कहा कि- इनके जनसभा में रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे आम लोगों का शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है। सपा और कांग्रेस की स्थिति ये हो चुकी है कि जिस समय वे सत्ता से कोसों दूर है उस समय भी वे अपने नेता का सम्मान करनें में सक्षम नहीं हैं।
अखिलेश की इन 3 रैलियों में हंगामा जिसपर योगी ने कसा तंज
आपको बता दें कि, अखिलेश यादव की रैली में लगातार 3 दिन हंगामा हुआ है। मंगलवार को आजमगढ़ की रैली में जब वे पहुँचे तो वहाँ समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब तक पहुंच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर समर्थकों को हटाया। सोमवार को संतकबीरनगर की रैली में भी भगदड़ जैसे हालात बन गए थे पर पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल तक लिया था। फिर रविवार को अखिलेश और राहुल की प्रयागराज की फूलपुर रैली में भी हंगामा हो गया था। जिससे नाराज होकर अखिलेश और राहुल गांधी रैली को संबोधित किए बिना ही वापस लौट गए थे।