Site icon UP की बात

LS Election 2024: उन्नाव में आकाश आनंद विपक्षियों पर भड़के, कहा बहरूपियों को चप्पल मारकर भगा दो

In Unnao, Akash Anand got angry at the opposition, said to drive away the impersonators by slapping them

In Unnao, Akash Anand got angry at the opposition, said to drive away the impersonators by slapping them

UP Lok Sabha Election 2024: बसपा के आकाश आनंद आगामी आम चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार-प्रसार के साथ रैली और लोगों से मिल रहे हैं। ऐसे में वे विपक्षियों पर हमला करने में किसी भी स्तर पर नहीं चूकते हैं। इसी संदर्भ में आकाश आनंद ने उन्नाव से बनाए गए प्रत्याशी अशोक पांडेय के समर्थन में लोगों को संबोधित करते हुए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा।

UP Lok Sabha Chunav 2024: बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) उन्नाव के एक जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक पांडेय के लिए लोगों से वोट मांगे। आकाश आनंद ने उन्नाव की जनता को संबोधित करने से पहले बाबा भीमराव अंबेडकर व कांशीराम को नमन करके मंच से मायावती की सरकार में विकास व कानून व्यवस्था का जिक्र किया।

युवाओं पर किया फोकस

उन्नाव पहुंचे बसपा के आकाश आनंद ने युवाओं पर फोकस करते हुए भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार न मिलने को आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया। उन्होंने नकेल कसते हुए कहा कि पीएम मोदी केवल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा करते रहे और 10 साल निकल यू ही निकल गए। वहीं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी अपराध की कैपिटल बन चुकी है।

फिर वो रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क के मुद्दे पर मौजूदा सरकार को लेकर खुब खरी खोटी सुनाई और लोगों से उनकी सरकार बनाने की अपील की। वहीं आकाश आनंद ने मंच से संबोधन के दौरान कहा कि दुश्मन आपके सामने से वार नहीं करता है ऐसे में बहरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि ऐसे बहरूपियों को चप्पल मारकर भगा देना ही उचित है।

महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार ने कुछ नहीं किया

आकाश ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा ने 16 हजार करोड़ का फिरौती के रूप में चंदा लिया है लेकिन बसपा ने इलेक्ट्रा बॉन्ड से चंदा नही लिया है। वहीं हमारे समाज के लिए क्या-क्या काम इस सरकार ने किया है अभी इसका भी हिसाब देना बाकी है। फिर आनंद से शिक्षा, चिकित्सा जैसे मुद्दों पर सवाल उठाकर सरकार पर तंज कसा और कहा कि यूपी की हमारी जनता को गुजराती मॉडल की आवश्यकता नहीं है।

गैस और पेट्रोलियम को लेकर उन्होंने कहा कि 2014 में गैस 400 रुपए थी पर अब ये 1200 की हो गई है वहीं पेट्रोल की कीमत 60 से 100 पर चला गया है। इनको आप ईमानदार समझते हैं ये एक नंबर के धोखेबाज हैं। इनकी सरकार ने 60 महीनों के अंदर कालाधन भारत में लाने को कहा था, पर अभी तक कितना काला धन पकड़ा गया या वापस आया है। हत्या के केस सबसे ज्यादा यूपी में ही हैं इनको आप तरक्की की सरकार समझते हो अरे ये तो तबाही की सरकार है।

हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं

मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा राष्ट्रीय कोर्डिनेटर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है। हमारी चुनौती अपनी पार्टी कों सत्ता में लाकर लॉ एन्ड ऑर्डर कों सुधारने और युवाओं कों रोजगार देने की है। इस बार आम चुनाव में हम पहले से ज्यादा सीटों को अपने मत में लाने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version