Site icon UP की बात

उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोग हुए बेहाल, कहीं 46 डिग्री का टॉर्चर तो, कहीं गर्मी का रेड अलर्ट!

लखनऊः तेज धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। आसमान से मानो आग बरस रही है। लोगों को सूरज के प्रकोप से बचने के लिए मजबूरीवश मुंह ढक कर चलना पड़ रहा है। प्रयागराज में अधिकतम पारा 46 डिग्री के पास दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। प्रदेश में मॉनसून का इंतजार भी लंबा होता जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून के पहुंचने में तकरीबन 1 जुलाई तक का वक्त लग सकता है। फिलहाल प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है। वहीं गर्मी के प्रकोप के चलते बाजारों में कारोबार भी ठंडा पड़ गया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, आगरा, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों के लिए लू चलने का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर, झांसी और प्रयागराज के अलावा प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से अधिक रहा।

(गर्मी से निजात पाने के लिए स्वीमिंग पूल में नहाते लोग)

अभी जून का दूसरा सप्ताह चल रहा है और मई के आखिरी सप्ताह से ही लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोग त्राहिमाम करने लगे हैं। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और सहारनपुर से लेकर बुंदेलखंड तक हर तरफ आसमान आग उगल रहा है और हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं,  मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इस भीषण गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ और आसपास के इलाकों में भी पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी और तेज धूप का आलम ये है कि सुबह 9:00 बजे के बाद से ही घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। यूपी में मानसून पहुंचने में अभी समय बाकी है। एक अनुमान के मुताबिक जून के अंत तक मानसून दस्तक दे सकता है। इस बीच अरब सागर में बने तूफान विपरजोय का असर पश्चिम यूपी तक पहुंचने के आसार हैं। 18-19 जून को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। हालांकि इससे पहले 48 घंटे तक लू के साथ भीषण गर्मी के आसार हैं।

Exit mobile version