1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VNS LS Election 2024: वाराणसी में स्मृति ईरानी ने कहा, अन्नपूर्णा का आशीर्वाद काशी के हर घर पर

VNS LS Election 2024: वाराणसी में स्मृति ईरानी ने कहा, अन्नपूर्णा का आशीर्वाद काशी के हर घर पर

LS Election 2024: आम चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है ऐसे में आज शाम देश में राजनीतिक चुनाव प्रसार भी थम जाएगा। ऐसे में समय का ध्यान रखते हुए सभी पार्टियां मतदाता तक पहुंचने में लगी हुई हैं इसी के तहत स्मृति ईरानी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार करते हुए वहां के लोगों से संबोधन में कहा कि यहां के हर घर पर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना हुआ है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
VNS LS Election 2024: वाराणसी में स्मृति ईरानी ने कहा, अन्नपूर्णा का आशीर्वाद काशी के हर घर पर

LS Election 2024: आम चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है ऐसे में आज शाम देश में राजनीतिक चुनाव प्रसार भी थम जाएगा। ऐसे में समय का ध्यान रखते हुए सभी पार्टियां मतदाता तक पहुंचने में लगी हुई हैं इसी के तहत स्मृति ईरानी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार करते हुए वहां के लोगों से संबोधन में कहा कि यहां के हर घर पर मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना हुआ है।

कादम्बिनी लॉन में जनसभा का संबोधन

आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और‌ प्रदेश उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कादम्बिनी लॉन में संयुक्त जनसभा का आयोजन किया। आयोजन में उन्होंने कहा कि वाराणसी से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में मंत्रियों का जमावड़ा और सम्बोधन लगातार जारी है। वहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया।

स्मृति ने यहां के लोगों से क्या कहा

वाारणसी में आम चुनाव के तहत अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा के संबोधित किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करने से पहले सभी का अभिनंदन किया और फिर अपने भाषण से मोदी के पक्ष में वोट देने और विपक्षियों पर धार-दार जुबानी हमला किया।

उन्होंने कहा कि मैं वाराणसी में काशी के परिवार का आभार व्यक्त प्रकट करने आई हूँ। काशी की जनता ने यहां से पिछले 2 बार से ऐसे सांसद को चुना है जिसने हर गरीब के आवाज को सुना है। आगे उन्होंने कहा कि काशी की नगरी तो महादेव की नगरी है जहां शासन बेशक विश्वनाथ का हो पर सारी व्यवस्था तो मां अन्नपूर्णा ही देखती हैं। ऐसे में मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद काशी के हर घर में है। इसलिए यहां का प्रत्येक घर फल-फूल रहा है।

Rajnath Singh and smriti irani will file nomination from Lucknow and amethi today, workers excited

काशी के सांसद के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा

ईरानी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों और राष्ट्र भक्तों को पार्टी की ओर से आभार व्यक्त करने आई हूँ। यहां मै लोगों का, अभिनंदन का भी अभिनंदन करने आई हूं। क्योंकि जब-जब कांग्रेस के पास सत्ता गई तो पाकिस्तान पंजाब में आ गया और वहीं काशी के सासंद के साथ तो पूरा हिन्दुस्तान खड़ा है। और फिर हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं।

वैसे भी पूरे विपक्ष पर अकेला पीएम मोदी ही काफी है। यह इसलिए क्योंकि मोदी के साथ आप लोग खड़े हैं जो उनको हमेशा एक नई शक्ति का अहसास दिलाते रहते हैं। फिर उन्होंने कहा कि काशी में मोदी अकेले लड़ता है क्योंकि काशीवासी उनके साथ हैं। लेकिन आपका विश्वास ही है कि भाजपा नेता और मंत्रीगढ़ यहां पर आते हैं और आप उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर देश और पार्टी का नाम गौरवान्वित करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...