1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के मद्देनजर मोदी की 4 दिनों के अंदर 7 राज्यों में रैलियों की भरमार

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के मद्देनजर मोदी की 4 दिनों के अंदर 7 राज्यों में रैलियों की भरमार

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए PM MODI मंगलवार को पीलीभीत की ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में एक चुनावी रैली में सम्मिलित होंगे। यहां वह पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार और उप्र सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में लोगों को संबोधित करेंगे, इसी के साथ लोगों का भाजपा के पक्ष में वोट देने का आग्रह भी करेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के मद्देनजर मोदी की 4 दिनों के अंदर 7 राज्यों में रैलियों की भरमार

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए PM MODI मंगलवार को पीलीभीत की ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में एक चुनावी रैली में सम्मिलित होंगे। यहां वह पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार और उप्र सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में लोगों को संबोधित करेंगे, इसी के साथ लोगों का भाजपा के पक्ष में वोट देने का आग्रह भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Loksabha Election 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रचार अभियान में लग चुके हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी सोमवार यानी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भानपुरी के आमाबाल में एक रैली को संबोधित किया।

इसके बाद नौ अप्रैल यानी मंगलवार को पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में एक चुनावी रैली के आयोजन में भाग लेंगे। यहां प्रधानमंत्री पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार और उप्र सरकार के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में लोगों को समक्ष अपनी बात को रखेंगे। फिर पीएम महाराष्ट्र में बीजेपी के चंद्रपुर लोकसभा सीट से राज्य के वन, संस्कृति और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के पाले में लोगों से वोट डालने की अपील करेंगे।

पीलीभीत में पीएम की जनसभा

बता दें कि कल पीलीभीत में पीएम की जनसभा सुबह 11 बजे होनी है। इसके बाद वे पौने 3 बजे बालाघाट में एक रैली के आयोजन में लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं शाम साढ़े छह बजे वह चेन्नई में रोड शो में रहेंगे। फिर रात में राजभवन में रुक कर विश्राम करेंगे।

चुनावी माहौल में कई राज्यों में लोगों को संबोधित करेंगे पीएम

9 अप्रैल के बाद बुधवार (10 अप्रैल) को सुबह साढ़े 10 बजे वेल्लौर में पीएम मोदी की जनसभा का आयोजन किया होना है। वहीं पौने 2 बजे मेट्टुपलायम और शाम छह बजे रामटेक में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबोधन के बाद पीएम मोदी 11 अप्रैल को उत्तराखंड जाएंगे। जहां उनकी रैली 12 बजे ऋषिकेश में होना तय हैं। इसके बाद मोदी दोपहर के 3.30 बजे राजस्थान जाएंगे। जहां वह करौली-धौलपुर में रैली को सबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो

पीएम मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो में सम्मिलित हुए। यह रोड शो शाम के करीब 6:30 बजे शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और 7:15 बजे गोरखपुर के इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर इस रैली का समापन हुआ। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...