उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी तरह की अराजकता या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और समय रहते कार्रवाई की जाए।
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रदेश के संवेदनशील जिलों और क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस को विशेष रूप से उन इलाकों में अलर्ट रहने को कहा गया है, जहां पहले भी सामाजिक तनाव की आशंका रही है।
लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को भी सक्रिय करते हुए DGP ने निर्देश दिए हैं कि जमीनी स्तर पर हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। DGP ने निर्देश दिया है कि गलत सूचना, भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साइबर सेल को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है।
प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अराजकता फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं।