1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: वक्फ संशोधन बिल के मद्देनज़र DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों को दिए सतर्कता के निर्देश

Lko News: वक्फ संशोधन बिल के मद्देनज़र DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों को दिए सतर्कता के निर्देश

संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स तैनात, सोशल मीडिया और अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: वक्फ संशोधन बिल के मद्देनज़र DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों को दिए सतर्कता के निर्देश

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी तरह की अराजकता या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और समय रहते कार्रवाई की जाए।

संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रदेश के संवेदनशील जिलों और क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस को विशेष रूप से उन इलाकों में अलर्ट रहने को कहा गया है, जहां पहले भी सामाजिक तनाव की आशंका रही है।

लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को किया गया सक्रिय

लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को भी सक्रिय करते हुए DGP ने निर्देश दिए हैं कि जमीनी स्तर पर हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए।

सोशल मीडिया पर निगरानी के आदेश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। DGP ने निर्देश दिया है कि गलत सूचना, भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साइबर सेल को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है।

अराजकतत्वों पर सख्त नजर

प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अराजकता फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...