आयकर विभाग ने इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड (IPL) के खिलाफ गुरुवार को देशभर के विभिन्न ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है।
लखनऊ में कंपनी के ऐशबाग स्थित कॉरपोरेट ऑफिस, चिनहट और हरदोई के संडीला की फैक्ट्रियों सहित देश के 25 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।
टैक्स चोरी के आरोपों के आधार पर आयकर विभाग ने यह कदम उठाया। टीमों ने लखनऊ, मुंबई, नोएडा, बरेली और हरदोई के साथ अन्य शहरों में भी दस्तावेज की जांच की है।
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड एक लिस्टेड कंपनी है, जो कृषि में प्रयुक्त रसायनों और जैविक उत्पादों का व्यवसाय करती है। इसका व्यापार सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैला है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई का कृषि उद्योग पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। चूंकि कंपनी के उत्पाद बड़े पैमाने पर किसानों तक पहुंचते हैं, इसलिए इसका असर कृषि आधारित बाजार पर दिखाई दे सकता है।
कंपनी के मुंबई और नोएडा ऑफिस में भी आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज जब्त किए। शुरुआती जांच में कंपनी के वित्तीय लेन-देन में खामियां पाई गई हैं।
आयकर विभाग की इस छापेमारी के चलते इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड की वित्तीय और संचालन गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की जांच अभी चल रही है और इसके परिणाम आने बाकी हैं।