Site icon UP की बात

देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, सीएम योगी ने लखनऊ में विधानभवन पर फहराया तिरंगा

लखनऊः देश आज आजादी का 77वां महापर्व मना रहा है। इस मौके पर देश अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहा है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के समारोह की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने विधानभवन पर तिरंगा फहराया, जिसके बाद हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत का सपना साकार करेंगे। ध्वजारोहण के बाद योगी ने कहा कि आजकल हम सब नए भारत के दर्शन कर रहे हैं। हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है। हमने धरती को मां के रूप में माना है। हज़ारों साल की पुरानी परंपरा पर हम गौरव महसूस करते हैं। वेश-भूषा खान-पान सब अलग होने के बावजूद सब एक हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में पैदा हुआ इंसान उत्तर में सीमा को सुरक्षित करते हुए बलिदान हो जाता है। भारत की विरासत की रक्षा करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है।

योगी ने कहा कि अब यूपी में हालात काफी ठीक हो गए हैं। किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंच रही है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। काशी और अयोध्या धाम का कायाकल्प हो रहा है। प्रयागराज कुंभ की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। भव्य अयोध्या के दीपोत्सव को दुनिया ने देखा। यूपी में अब बेहतरीन सड़कें और एयरपोर्ट हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर सपूतों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और प्रदेशवाशियों की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल की अमृतकाल की कार्ययोजना हमारा इंतजार कर रही है। आज़ादी के 100 साल पर हमें कैसा भारत चाहिए इसके लिए एक संकल्प जरूरी है। सीएम योगी ने लोगों को आजादी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम साल 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करेंगे। इस मौके पर यूपी के राज्यपाल और प्रदेश के विधायक, मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विधान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

 

Exit mobile version