आगरा की एमएलसी शिक्षक सीट पर गुरुवार सुबह मतगणना शुरू हुई बैलेट पेपर से मतदान होने के चलते मतगणना में समय लगा। पहले चरण की मतगणना के पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ आगे चल रहे थे, दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल थे, दूसरे राउंड की मतगणना के बाद प्रथम वरीयता में आकाश अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ से 2113 वोट से आगे निकल गए।
इसके बाद दूसरी वरीयता के लिए मतगणना हुई, शुक्रवार को दूसरी वरीयता में निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ से 2371 वोट से आगे हैं।
दूसरी वरीयता में आकाश अग्रवाल को 6990 और दिनेश वशिष्ठ को 4319 वोट मिले हैं। आगरा के मंडी समिति में उनके एमएलसी शिक्षक पद पर चुने जाने के लिए प्रमाण पत्र देने की औपचारिकता रह गई है।
विधानपरिषद के लिए आगरा खंड से शिक्षक सीट से विजयी निर्दलीय आकाश अग्रवाल ने भाजपा, सपा प्रत्याशियों समेत कई दिग्गजों को पराजित कर यह मुकाम हासिल किया है।