गोरखपुर प्रशासन द्वारा रेलवे यात्री की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रेन नंबर 14010 और 14009 जो कि आनन्द विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्तेशन तक और वापसी में आनन्द विहार टर्मिनल तक सप्ताह में दो बार होता था जिसे अब सप्ताह में बड़ाकर 3 बार कर दिया गया है। इस ट्रेन के साथ-साथ 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का गोरखपुर से आनन्द विहार टर्मिनल के समय में परिवर्तन करके उसे फिर से नियमित किया गया है ।
बता दें कि आनन्द विहार टर्मिनल से 13 मार्च,2024 से चलने वाली ट्रेन संख्या 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस अब प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को तथा बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से 14 मार्च,2024 से चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी से आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को सप्ताह में तीन दिन यहाँ आएंगी।
कामाख्या से 14 मार्च,2024 से चलने वाली ट्रेन संख्या 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कामाख्या से शाम 05.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर से 02.55 बजे, बस्ती से 03.55 बजे, मनकापुर से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.30 बजे, सीतापुर जं0 से 08.55 बजे, चन्दौसी से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 15.35 बजे, हापुड़ से 17.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.17 बजे चलकर आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पर 18.50 बजे पहुंचेगी । बता दें कि इस गाड़ी के समय में कामाख्या से सीवान तक के समय में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव वहीं किया गया है।