1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LKO News: उत्तर प्रदेश में बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई के निर्देश, स्ट्रीट डॉग्स प्रबंधन पर भी सख्ती

LKO News: उत्तर प्रदेश में बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई के निर्देश, स्ट्रीट डॉग्स प्रबंधन पर भी सख्ती

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सभी नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई और स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल के पुख्ता इंतजाम हों। जानिए क्या-क्या निर्देश दिए गए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
LKO News: उत्तर प्रदेश में बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई के निर्देश, स्ट्रीट डॉग्स प्रबंधन पर भी सख्ती

उत्तर प्रदेश में आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी नगर आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में साफ-सफाई, कूड़ा प्रबंधन और स्ट्रीट डॉग नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक में नगर आयुक्त लखनऊ, नगर आयुक्त मथुरा, नगर आयुक्त झांसी, नगर आयुक्त गाजियाबाद सहित मंडलों के नगर आयुक्त सम्मिलित हुए।

बरसात से पहले सभी नाले और नालियों की सफाई सुनिश्चित करने का आदेश

प्रमुख सचिव ने सभी नगर आयुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात शुरू होने से पहले हर हाल में सभी बड़े नालों और छोटी-छोटी नालियों की पूरी सफाई कर ली जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान जलभराव और गंदगी की समस्या को रोकने के लिए अभी से ही समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, प्रमुख सचिव ने कूड़ा प्रबंधन को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि सड़कों पर कहीं भी कूड़ा फैला हुआ न दिखे।

स्ट्रीट डॉग प्रबंधन को लेकर दिए सख्त दिशा-निर्देश

स्ट्रीट डॉग्स से जुड़ी बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रमुख सचिव ने नगर आयुक्तों से कहा कि हर जिले में वेटनरी अस्पताल बनाया जाए और वहां एक पशु चिकित्सक की स्थायी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी के बाद उनकी पूरी देखभाल की जाए और जब तक वे पूरी तरह से स्वस्थ न हो जाएं, उन्हें खुले में न छोड़ा जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का हो पालन

यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में की गई समीक्षा बैठक के बाद आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आवारा कुत्तों से हो रही घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी नगर निकायों को कार्यों में तत्परता बरतने का आदेश दिया।

कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रमुख सचिव ने यह भी कहा कि अगर किसी अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो उसकी शिकायत सीधे प्रमुख सचिव कार्यालय को भेजी जाए। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि शासन के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

उत्तर प्रदेश में बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई के निर्देश, स्ट्रीट डॉग्स प्रबंधन पर भी सख्ती

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने सभी नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि बरसात से पहले नाले-नालियों की सफाई और स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल के पुख्ता इंतजाम हों।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...