विश्वभर में आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके यूपी की सभी 75 जिलों में योगाभ्यास किया गया। सीएम योगी ने गोरखपुर में योग किया, तो सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ लखनऊ राजभवन में योग किया। वाराणसी में बीएचयू कैंपस में छात्रों ने स्वीमिंग पूल में जल-योग किया।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में एक हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार किया। कानपुर, आगरा, प्रयागराज, सहारनपुर, अयोध्या, मथुरा से लेकर तमाम गांव देहात में लोगों ने जमकर योगाभ्यास किया। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग योगासन भी किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से योग आज दुनिया भर में मनाया जा रहा है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि सामान्य स्वास्थ्य के लिए लोग कई तरह की एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क होना जरूरी है और वह केवल योग से ही संभव है। सीएम योगी ने कहा कि भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सबकी विरासत का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के अवसर पर योग के कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं।
इसके साथ ही सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम हैं, इसलिए योग जरूर अपनाएं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुरादाबाद में योग किया। नोएडा में भी जगह-जगह योग दिवस मनाया गया। नोएडा के सेक्टर 121 स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। इस मौके पर स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए और सभी ने एक साथ मिलकर योगा किया।
बाराबंकी में जिले के प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने योगाभ्यास करवाया और योग के महत्व के बारे में बताया। वहीं फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने क्षेत्रीय विधायक और जिले के आला अधिकारियों के साथ योग किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।