1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. International Yoga Day 2023: राज्यमंत्री ने कैदियों के साथ किया योग

International Yoga Day 2023: राज्यमंत्री ने कैदियों के साथ किया योग

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल में ही कैदियों के प्रशिक्षण के लिए नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस संबंध में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने योग से मनोस्थिति को सही करने के भी तरीके बताएं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
International Yoga Day 2023: राज्यमंत्री ने कैदियों के साथ किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज यूपी के बांदा में भी हर जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन में विशाल योग शिविर का आयोजन किया, जिसमें हजारों की तादाद में जनपदवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ योग किया। स्कूल-कालेज में भी योग शिविर का आयोजन किया गया है। योग शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे कारागार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार में आयोजित योग शिविर में भाग लिया। कारागार मंत्री ने जेल में निरूद्ध कैदियों के साथ योगाभ्यास किया और कैदियों को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल में ही कैदियों के प्रशिक्षण के लिए नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस संबंध में योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने योग से मनोस्थिति को सही करने के भी तरीके बताए। कारागार मंत्री ने कहा की योग हमारे भारत की प्राचीन संस्कृति है और ऋषि मुनियों की तपस्या का योग एक भाग रहा है, अष्टांग योग से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य में लाभ होता है बल्कि व्यक्ति की मनो स्थिति मनोवृति भी स्वस्थ होती है जिससे वह विकृत मानसिकता को त्याग देता है और समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करता है।

कारागार मंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की तमाम जिलों में योग शिविर और प्रवचन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे बहुत से कैदियों को में सुधार हुआ है और यह भी जारी रहेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी पुरानी बातें हो गई है, इस सरकार में जरा सी भी गलती की कठोर सजा दी जाती है इसलिए कुछ घटनाएं इसका उदाहरण है। मंत्री ने कहा कि हमारे सरकार में 17 ऐसे कैदियों को जेल से बाहर निकाला गया जो अर्थदंड नहीं दे पाने की वजह से जेल में बंद थे, लगातार जेल के सुधार के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...