Site icon UP की बात

Hamirpur News: हमीरपुर में अवैध खनन पर जांच और कार्रवाई

हमीरपुर में अवैध खनन की गतिविधियों की जांच की गई है। अपर जिलाधिकारी (ADM) विजय शंकर त्रिपाठी ने टोला खदान के खंड संख्या 5 और 6 में अवैध खनन का निरीक्षण किया। यह जांच जिलाधिकारी (DM) घनश्याम मीणा के आदेश पर की गई थी।

अवैध खनन की स्थिति

जांच के दौरान, टोला खागारन के खंड संख्या 5 में 2138 घन मीटर अवैध खनन पाया गया। वहीं, खंड संख्या 6 में 600 और 696 घन मीटर का अवैध खनन दर्ज किया गया।

जुर्माना और कार्रवाई

अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए कुल 35.90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, खदान में अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए 6 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इन वाहनों पर 3 लाख 60 हजार रुपए और अन्य 4 वाहनों से 2,34,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

यह कार्रवाई अवैध खनन और परिवहन को रोकने के उद्देश्य से की गई है, जिससे कि खनन गतिविधियों को विधिसम्मत तरीके से संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

 

Exit mobile version