लखनऊ: यूपी में ऑफिसरों के फेरबदल का दौर चल रहा है। सूबे में रविवार देर रात को शासन ने एक नोटिस जारी किया। जिसमें आठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। अधिकारियों के इस फेरबदल में आकाश कुलहरी को कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईपीएस ऑफिसर नीलाब्बजा चौधरी को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम और हेड क्वार्टर कमिश्नर लखनऊ की ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस क्राइम और हेड क्वार्टर कमिश्नर कानपुर बनाए गए हैं. रविशंकर छवि को एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस गौतमबुद्धनगर की जगह पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी
यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल हुआ है। इसमें अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल की जगह अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद की जिम्मेदारी मिली है। बबलू कुमार को पुलिस सब इंस्पेक्टर करप्शन प्रिवेंशन ऑर्गनाइजेशन यूपी लखनऊ से एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया. पवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुनीता और श्रद्धा नागेंद्र पांडे की भी बदली जिम्मेदारी
आईपीएस अधिकारी सुनीता को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन हेड क्वार्टर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यूपी से डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाई गई हैं. श्रद्धा नागेंद्र पांडे को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हेड क्वार्टर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यूपी लखनऊ की जगह डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की कमान मिली है।
हाल ही में आईएएस अधिकारियों के हुए थे तबादले
आपको बता दें कि इससे पहले 10 जून को कुछ आईएएस ऑफिसरों का फेरबदल हुआ था। उस वक्त हुए तबादले में अरविंद कुमार सिंह को बलरामपुर, नेहा शर्मा को गोंडा, गिरिजेश त्यागी को अमरोहा और उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली थी। जबकि कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. उस वक्त हुए तबादलों पर सवाल भी खड़े किए गए थे।