1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Irctc Offer: लखनऊ से IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज, भोले बाबा के इन रूपों का कर सकते हैं दर्शन

Irctc Offer: लखनऊ से IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज, भोले बाबा के इन रूपों का कर सकते हैं दर्शन

धार्मिक स्थलों पर लोगों को यात्रा करवाने के लिए IRCTC खास पैकेज लेकर आया है। आपको बता दें कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ध्यान में रखकर यह पैकेज लाया गया है। इस पैकेज के तहत लखनऊ से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ मांडू भ्रमण के लिए पांच रात और छह दिन का हवाई पैकेज ऑफर करा रहा है। मांडू भ्रमण के लिए पांच रात और छह दिन का यह हवाई पैकेज IRCTC पहले आओ पहले जाओ के आधार पर दे रहा है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Irctc Offer: लखनऊ से IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज, भोले बाबा के इन रूपों का कर सकते हैं दर्शन

धार्मिक स्थलों पर लोगों को यात्रा करवाने के लिए IRCTC खास पैकेज लेकर आया है। आपको बता दें कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ध्यान में रखकर यह पैकेज लाया गया है। इस पैकेज के तहत लखनऊ से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ मांडू भ्रमण के लिए पांच रात और छह दिन का हवाई पैकेज ऑफर करा रहा है। मांडू भ्रमण के लिए पांच रात और छह दिन का यह हवाई पैकेज IRCTC पहले आओ पहले जाओ के आधार पर दे रहा है।

IRCTC के रीजनल मैनेजर ने इस ऑफर के बारे में बताया

IRCTC के रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि इस टूर पर जाने वाले यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से रहेगी। इसी के साथ खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में ठहराव रहेगा। फिर यात्रा के दौरान इंदौर और उज्जैन में भी होटल स्टे की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

ये सुविधाएं भी मिलेंगी

IRCTC के इस ऑफर में इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग महल, (उज्जैन) में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, राम घाट, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, नर्मदा नदी पर नौका विहार का आनंद करवाया जाएगा। फिर रॉयल घाट पर आरती और (मांडू) में रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर जाने का मौका श्रद्धालुओं को मिलेगा।

46,900 रूपए में पैकेज, ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध

इस पैकेज के तहत एक व्यक्ति के ठहरने का किराया 46,900 रुपए, दो व्यक्तियों को एक साथ ठहरने पर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 36,500 रुपए, वहीं तीन व्यक्ति को एक साथ ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति 34,400 रुपए है। इसी के साथ माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज किराया 30,200 रुपए (बेड सहित) और 19,200 रुपए (बिना बेड के) रहेगा। यात्री यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित IRCTC कार्यालय और वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

इंक्वायरी के लिए

IRCTC के मैनेजर ने इस संदर्भ में कहा कि लखनऊ में 8287930911/8287930902/7988676189 नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। वहीं कानपुर में 8287930927 नंबरों पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं और पैकेज के बारे में यात्री जानकारी ले सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...