Site icon UP की बात

GORAKHPUR NEWS : निविदाओं में सिंचाई विभाग की मनमानी। विरोध में ठेकेदार बोले- निविदाओं के मूल्य में काफी विसंगितयां

गोरखपुरः सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने सोमवार को विंध्यवासिनी पार्क में पूजा ठेकेदार समिति के अध्यक्ष घनश्याम चौबे, मंत्री राम सेवक सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन किया। जहां ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग की निविदा का विरोध जताया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए निविदा की प्रक्रिया में सुधार की मांग उठाई। ठेकेदारों का कहना है कि निविदा के मूल्य में काफी विसंगतियां हैं। इस मामले से प्रमुख सचिव सिंचाई एवं बाढ़ अभियंता को भी अवगत करा दिया गया है।

मुख्य अभियंता (गंडक) व अधीक्षण अभियंता मनमानी

ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2024 के दर मूल्यांकन की उपेक्षा करके निविदा का प्रकाशन किया गया है। जो न्याय संगत नहीं है। इस दौरान ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि मुख्य अभियंता (गंडक) विकास सिंह और अधीक्षण अभियंता मनमाना रवैया अपना रहे हैं। निविदा की क्षमता मानक के अनुसार नहीं रखी गई है। प्रदर्शन में अमित सिंह, संतोष सिंह, नीशू सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version