Site icon UP की बात

LS Election 2024: क्या जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी के पीछे हटने का कारण हैं राजा भैया..? जानें- उन्होंने क्या कहा

Is Raja Bhaiya the reason for the withdrawal of Dhananjay Singh's wife Srikala Reddy from Jaunpur? Know what he said

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जौनपुर से पूर्व सासंद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि वो भाजपा के नजदीक जा रही हैं। वहीं यह भी संदेह लगाया जा रहा था का इन सब के पीछे कुंडा से विधायक राजा भैया का हाथ हैं। जिस पर राजा भैया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ने एक राष्ट्रीय हिंदी मीडिया से बात करते हुए इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उनसे जब पूछा गया कि क्या इस पूरे मामले में उनकी कोई भूमिका है तो राजा भैया ने कहा कि उनकी इस पूरे मामले में कहीं-से-कहीं तक कोई भूमिका नहीं है।

राजा भैया ने क्या कहा?

धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी के भाजपा के साथ आने की खबरों पर राजा भैया ने कहा कि, “ये तो वही बता पाएंगे। अभी तक फिलहाल हमारी उनसे इस विषय में कोई बातचीत नहीं हुई है। अगर हमें इस संबंध में कोई जानकारी होती तो हम बताते। चाहना या ना चाहना उन पर ही निर्भर है। उनका अपना जनाधार है..और इसका निर्णय भी उन्हें ही लेना है जिसका बेहतर जवाब वहीं दे सकते हैं।”

बीते दिन अमित शाह से मिले थे राजा भैया

बता दें कि बीते दिनों राजा भैया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे, इसी के बाद से कई तरह की चर्चाएँ राजनीति में तेज हो गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। ऐसे में बसपा ने उनका टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को दोबारा उम्मीदवार बनाकर मैदान पर उतार दिया।

बसपा ने कहा रेड्डी खुद चुनावी मैदान से हटी

बसपा ने कहा कि श्रीकला रेड्डी खुद ही आम चुनाव से हटी है। उन्होंने फ़ोन करके चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था जबकि धनंजय सिंह ने बसपा पर ही धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि बसपा कई बार उन्हें इस तरह से धोखा दे चुकी है।

Exit mobile version