Site icon UP की बात

Jaunpur LS Election 2024: गृहमंत्री से मुलाकात के बाद क्या श्रीकला रेड्डी की बन गई बात! शामिल होने के कयास तेज

Is the matter settled with Srikala Reddy after meeting the Home Minister? Speculations about his involvement are on the rise

Is the matter settled with Srikala Reddy after meeting the Home Minister? Speculations about his involvement are on the rise

UP LS Election 2024: पहले श्रीकला रेड्डी को बसपा से आम चुनाव 2024 के लिए जौनपुर संसदीय सीट से मिला टिकट। फिर पार्टी छोड़कर जौनपुर संसदीय सीट से न लड़ने का किया ऐलान और अब भाजपा में शामिल होने के लगाए जा रहे कयास।

आम चुनाव 2024 के तहत चार चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। ऐसे में पूर्वांचल का सियासी पारा किसी-न-किसी कारण हाई बना रहता है। गौरतलब है कि जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह न भाजपा को समर्थन करने का ऐलान पहले ही कर दिया है। ऐसे में भाजपा के साथ उनकी नजदीकी साफ दिख रही है। वहीं, बुधवार शाम श्रीकला रेड्डी(धनंजय सिंह की पत्नी) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिली जिसके चलते यह कयास लगाया जा रहा है कि वो बहुत जल्द भाजपा में शामिल हो सकती हैं।

गृहमंत्री से मुलाकात तस्वीरें एक्स पर मौजूद

श्रीकला रेड्डी ने गृहमंत्री से मुलाकात करके उनके साथ खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट।’ धनंजय सिंह की पत्नी की अमित शाह से ये मुलाकात उस समय हुई है जब, आज गुरुवार को जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे और वे यहां बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

श्रीकला रेड्डी भाजपा में शामिल हो सकती हैं!

वहीं इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। और, यह माना जा रहा है कि श्रीकला रेड्डी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकती हैं और बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दे सकती हैं। वे आज पीएम मोदी के साथ भाजपा की जनसभा में मंच भी साझा कर सकती हैं।

श्रीकला ने इससे पहले बसपा ज्वाइन किया था

इससे पहले श्रीकला रेड्डी ने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया था, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें जौनपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा था। लेकिन, अचानक चीजें बदली या जान-बूझकर बदली गई और उनका टिकट काटकर बसपा ने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को ही दे दिया। इसपर धनंजय सिंह ने बसपा पर धोखा देने का आरोप लगाया पर, बसपा ने सफाई देते हुए कहा कि श्रीकला रेड्डी ने खुद ही आम चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

फिर मंगलवार को धनंजय सिंह ने भाजपा को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया और अपने समर्थकों से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर को वोट देने को और भारी मतों से विजयी बनाने को कहा। धनंजय सिंह के इस ऐलान के बाद भाजपा का जौनपुर राह आसान हो गया है। बता दें कि इस सीट पर 2019 के आम चुनाव में पार्टी को हार का मुख देखना पड़ा था।

Exit mobile version