Site icon UP की बात

Jalaun News: कम राशन देने के मामले पर ‘यूपी की बात’ की खबर का असर, एसडीएम ने लिया संज्ञान कोटेदार पर हुई कार्रवाई

jalaun news the matter of giving less ration, SDM took cognizance, action taken against Kotedar

jalaun news the matter of giving less ration, SDM took cognizance, action taken against Kotedar

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों के हकों पर राशन डीलर डाका डाल रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र में यूपी की बात की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। जहां खबर चलाने के बाद जरा गांव में एडीएम ने खबर का संज्ञान लेते हुए आरोपी राशन डीलर पर कड़ा एक्शन लिया है।

UP KI BAAT के खबर का हुआ असर

उत्तर प्रदेश के जालौन में UP KI BAAT की खबर का बड़ा असर हुआ है। पूरा मामला कोंच तहसील के नदीगांव विकास खण्ड का है जहां ग्राम जरा में सरकारी राशन विक्रेता उपभोक्ताओं को लंबे समय से मानकों से कम राशन दे रहा था। लगातार घटतौली के चलते लोग काफी परेशान थे। तमाम शिकायतों के बाद भी कोटेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। कोटेदार की इस करतूत से उपभोक्ता खासे परेशान नजर आ रहे थे।

खबर चलने के बाद जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

यूपी की बात ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। खबर चलने के बाद उप जिलाधिकारी ने सरकारी राशन विक्रेता के द्वारा राशन वितरण में घटतौली की खबर का संज्ञान लिया और पूर्ति निरीक्षक को इस मामले की जांच सौंप दी। पूर्ति निरीक्षक की जांच में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली करने की पुष्टि हुई है। आरोप है कि राशन विक्रेता इलेक्ट्रिक काँटे पर बाट रखकर 1 किलो राशन की घटतौली करता था। मामले की जांच कराने के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया है।

जगह-जगह से कोटेदारों द्वारा घटतौली करने की शिकायतें आ रही हैं। उपभोक्ता कम राशन मिलने से परेशान हैं, तमाम शिकायतों के बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुल मिलाकर जिस तरह से ग्राम जरा में कार्रवाई की गई, इसी तरह से दूसरी जगहों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

राशन डीलर कर रहे मनमानी

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन डीलर मनमानी कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को सरकारी मानकों से कम राशन दिया जा रहा है। कम राशन मिलने पर लोग परेशान हैं। यूपी की बात राशन डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को कम राशन दिए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रसारित कर रहा है। वहीं एसडीएम ने खबर का संज्ञान लिया और दोषी राशन डीलर पर कड़ी कार्रवाई की है। जरूरत है ग्रामीण क्षेत्रों में राशन डीलरों पर इसी तरह से शिकंजा कसने की। ताकि लोगों को उनके हक का पूरा राशन मिल सके।

Exit mobile version