Lok Sabha Election 2024: RLD के मुखिया जयंत चौधरी भारतीय जनता पार्टी के लिए भी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत जमकर चुनाव प्रचार करने में लगे हैं। बीते शनिवार को उन्होंने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और उनके लिए लोगों से वोट मांगे। इस दौरान जयंत ने तय कर लिया कि वे और हेमा मालिनी कभी भी एक दूसरे के खिलाफ जाकर चुनाव नहीं लड़ेंगे।
मथुरा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, मैं भी बचपन से हेमा जी का ही फैन रहा हूं। साल 2009 में हेमा जी मेरे लिए चुनाव प्रचार करने आई थी, मुझे नहीं अंदाजा था कि हम आमने-सामने अगला चुनाव लड़ने वाले हैं।
चौधरी ने कहा कि, 15 साल हो गए हेमा मालिनी का मेरे लिए प्रचार किए हुए। तो ऐसे में यदि मेरी और हेमा मालिनी जी की कोई पिक्चर बनती है तो उस पिक्चर का टाइटल होता ’15 साल बाद’। इसका कारण भी है, क्योंकि पंद्रह साल पहले हेमा जी ने मेरे लिए चुनाव प्रचार संबोधन कर मेरे लिए वोट मांगा था और आप लोगों ने मुझे भरपूर साथ भी दिया और अब मैं उनके लिए प्रचार कर रहा हूं इसलिए मै उम्मीद करता हूं की आप भी मेरा मान बनाए रखेंगे। मै आप लोगों से वादा करता हूं कि यहां के विकास को लेकर पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, अब हम और आप कभी हमने-सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे ये कंफर्म है। फिर उम्होंने अपने बात को बढ़ाते हुए कहा कि इस बार मैं आपके चुनाव प्रचार के लिए आया हूं ऐसे में अगली बार जब मैं लोकसभा चुनाव मै लड़ूं तो आप भी मेरे चुनाव प्रचार के लिए जरूर आओगे।
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2009 में RLD एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी। तब जयंत चौधरी मथुरा से चुनाव में प्रत्याशी थे और हेमा मालिनी ने उनके लिए प्रचार किया था। बता दें कि इस चुनाव में जयंत चौधरी की इस सीट पर जीत हुई थी, पर 2014 के आम चुनाव में जयंत चौधरी मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ खड़े थे और इस चुनाव में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा था। इसी घटना का जिक्र करते हुए जयंत चौधरी ने लोगों को संबोधित किया।
मथुरा लोकसभा सीट पर आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार भी हेमा मालिनी को यहां से टिकट देकर मैदान में उतारा है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से मुकेश धनगर और बसपा ने सुरेश सिंह को चुनावी मैदान में बाजी मारने के लिए उतारा है।