Jewar Airport: आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर विमानों की ट्रायल लैंडिंग होनी थी, लेकिन किसी कारणवश अब विमान की लैंडिंग की टेस्टिंग 30 नवंबर से होगी। डीजीसीए द्वारा अभी टेस्टिंग की अनुमति नहीं मिली है। क्योंकि डीजीसीए ने यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) को कहा है कि अभी लैंडिंग की कोई खास आवश्यकता नहीं है, अब विमानों की ट्रायल लैंडिंग सीधे 30 नवंबर को कराई जाएगी।
आपको बता दें कि 30 नवंबर से पूरे क्रू मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट का ट्रायल शुरु किया जाएगा। हालाकि इससे पहले विमानों की लैंडिंग कराना 15 नवंबर को तय किया गया था। इस टेस्टिंग प्रक्रिया के दौरान हर दिन तीन विमानों की लैंडिंग कराई जाएगी। फिर इसके बाद लैंडिंग शुरू होने के बाद हर दिन रनवे की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उस रिपोर्ट का संपूर्ण जायजा नागरिक उड्डयन विभाग को भेजा जाएगा।