Lok sabha News: आम चुनाव 2024 के सातवें यानी अंतिम चरण के तहत वाराणसी सीट पर एक जून को मतदान होना है। वैसे भी वाराणसी सीट हॉट सीट है ऐसे में कोई भी पार्टी अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इस सीट पर पुरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल शाम ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। और फिर आज उन्होंने काल भैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया। वहीं दर्शन के बाद जेपी नड्डा ने बगल की एक दुकान पर चाय का मजा लिया।
इस दर्शन के दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय भी शामिल हुए। आज जेपी नड्डा वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओं के साथ-साथ बुनकर कारीगर सम्मेलन में भी सम्मिलित होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी के लिए माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत बाबा काल भैरव का दर्शन करके शुरू की। जेपी नड्डा ने यहां पीएम मोदी के लिए, नजर बाधा दूर करने के लिए छाया पूजा की और फिर भैरवाष्टक का पाठ किया गया। नड्डा ने बाबा भैरव की आरती भी उतारी। काल भैरव दर्शन के बाद नड्डा ने कहा कि उन्हें यहां पूजा करने के बाद एक नई ऊर्जा मिली है। फिर उन्होंने वहीं के एक स्थानीय चाय विक्रेता बटुक यादव की दुकान पर चाय भी पी।
स्पष्ट कर दें कि काशी में अखिल भारतीय ब्राह्मण न्यास परिषद की तरफ से लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ में आयोजित लोकमत जागरण विद्वत संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए।
जेपी नड्डा ने दर्शन के बाद मीडिया कर्मियों से कहा कि काल भैरव के दर्शन वाराणसी आने पर हमेशा करता हूं। काशी सनातन की पोषक नगरी है। हम सब जब यहां आते हैं तो नई ऊर्जा मिलती है। मै हमेशा बाबा काल भैरव से प्रार्थना करता हूं कि सतगुणों की हमेशा जय हो। समाज मंगलमय रहे और प्रदेश आगे बढ़ता रहे। आज उनके दर्शन कर मुझे फिर से नई ऊर्जा मिली है। अब मै उस ऊर्जा के साथ दिन रात समाज के काम में जुटा रहुंगा और समाज में सबके खुशी के लिए और काम करुंगा। फिर आगे उन्होंने कहा कि सुख शांति बनी रहे और देश आगे विकसित होता रहे। मोदी जी के नेतृत्व में जो देश आगे बढ़ रहा उसे और ताकत प्रदान हो और उस शक्ति को भी ताकत मिले यही प्रार्थना की है।
भैरव मंदिर के पुजारी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी जी कि विजयश्री के लिए यहां पूजा-पाठ कराया है। उनके लिए छाया पूजा भी की है। जो की नजर, दृष्टि बाधा को दूर करने के लिए की जाती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम 5 बजे गिरजा देवी संस्कृत संकुल के आडिटोरियम में बुनकर भाइयों से मुलाकात करेंगे। यहां लगभग 2000 बुनकर कारीगरों संग बुनकर कारीगर उपस्थित होंगे। इस आयोजन के तहत मुस्लिम समाज और बुनकर कारीगरों को भाजपा सरकार में मिली सुविधाओं से रूबरू कराया जाएगा।
यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे कबीरचौरा स्थित सरोजा पैलेस पहुंचेंगे। वहां प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। यहां भी करीब एक हजार लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।