1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Janmashtami News: कानपुर के JK मंदिर में पहली बार सजी कान्हा कोठी, भव्य मेले में देखें जन्माष्टमी की रौनक

Janmashtami News: कानपुर के JK मंदिर में पहली बार सजी कान्हा कोठी, भव्य मेले में देखें जन्माष्टमी की रौनक

कानपुर के प्रसिद्ध जेके टेंपल में रविवार की शाम जन्माष्टमी के माहौल में पूरा शहर उमड़ पड़ा। यहां लगाए गए भव्य मेले में हजारों लोग पहुंचे। इसी के साथ कानपुर में जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से शुभारंभ हुआ।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Janmashtami News: कानपुर के JK मंदिर में पहली बार सजी कान्हा कोठी, भव्य मेले में देखें जन्माष्टमी की रौनक

कानपुर के प्रसिद्ध जेके टेंपल में रविवार की शाम जन्माष्टमी के माहौल में पूरा शहर उमड़ पड़ा। यहां लगाए गए भव्य मेले में हजारों लोग पहुंचे। इसी के साथ कानपुर में जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से शुभारंभ हुआ।

गुरुकुल शिक्षार्थियों द्वारा वेद पाठ की प्रस्तुति से आध्यात्मिक संध्या का शुभारंभ हुआ। वैष्णो देवी और अमरनाथ गुफा की झांकी भी सजाई गई है। आज यहां धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

इसके बाद कलाकुंज ग्रुप के कलाकारों ने संगीत, नाट्य और नृत्य से सजी कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति दी। रिदम ग्रुप के कलाकारों द्वारा देवकी-वासुदेव विवाह व भविष्यवाणी का सुन्दर नाट्य मंचन किया गया।

कृष्ण जन्माष्टमी आज

26 अगस्त यानि की आज मंदिर में भव्यता के साथ जन्माष्टमी मनाई जाएगी। योगेश्वर के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 26 अगस्त को कलाकुंज ग्रुप, रिदम ग्रुप, कलानिधि ग्रुप, नवरंग ग्रुप, कृष्ण कलाकुंज ग्रुप व धनश्री बैंड द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...