{कन्नौज से रईस खान की रिपोर्ट }
सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी का मामले ने तूल पकड़ लिया। टिप्पणी करने के वाकये पर कार्यवाही की मांग को लेकर नगर के सभी धर्मों के लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे नगर के कई मोहल्लों के प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों ने एकजुट होकर धार्मिक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

डीएम ऑफिस पहुंचने वालों का कहना है की कुछ विक्षिप्त मानसिकता के लोग सोशल मीडिया के जरिये धार्मिक टिप्पणी कर माहौल खराब करने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
सपा नेता नाजिम खान का कहना है कि एक दिन पहले कोरोना और कुरान को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित लेख डाला गया है। उन्होने कहा कि गीता कुरान व अन्य मामलों पर धार्मिक विवाद खड़ा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिये।