1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Railway Updates: कानपुर को मिली चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

Railway Updates: कानपुर को मिली चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

यूपी के कानपुर को आज चौथे वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलवे बोर्ड ने आगरा-वाराणसी-आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर ठहरेगी वहीं इस ट्रेन को आज 16 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Railway Updates: कानपुर को मिली चौथी वंदे भारत ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

यूपी के कानपुर को आज चौथे वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। रेलवे बोर्ड ने आगरा-वाराणसी-आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर ठहरेगी वहीं इस ट्रेन को आज 16 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

लगभग 3 घंटे का समय बचेगा

आगरा-वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस जिनकी दूरी 573 किलोमीटर है अब सात घंटे में यह सफर तय हो जाएगा। अभी आगरा से वाराणसी के सफर में दस घंटे से भी अधिक का समय लगता है। वहीं रेलवे जल्द ही इस ट्रेन का किराया व नियमित संचालन की तिथि घोषित करेगा।

आगरा-वाराणसी वन्दे भारत ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर व औसत गति 81.66 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। उद्घाटन वाले दिन सोमवार को यह ट्रेन आगरा से चलकर शामकरीब 7.50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचकर पांच मिनट बाद 7.55 बजे रवाना होगी।

ट्रेन कब भरेगी रफ्तार, फिलहाल यह अभी तय नहीं

वाराणसी-आगरा वन्दे भारत एक्सप्रेस में कुल 8 कोच हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि नियमित तौर पर यह ट्रेन कब ट्रैक पर दौड़ेगी। पहले दिन इसका संचालन बिना शेड्यूल के होगा।

इस बाबत उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी ने कहा कि आगरा वन्दे भारत के नियमित संचालन संबंधित अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है।

यह होगा वन्दे भारत एक्सप्रेस का समय

-आगरा से वन्दे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे रवाना होकर 6.48 बजे टूण्डला पहुंचेगी, यहां से दो मिनट बाद 6.50 बजे रवाना होगी। इसके बाद सुबह 7.40 बजे इटावा पहुंचकर दो मिनट बाद 7.42 बजे रवाना होगी।

-वन्दे भारत का कानपुर पहुंचने का समय होगा सुबह 9.15 बजे का, जबकि रवाना होने का समय होगा सुबह 9.20 बजे का। यह ट्रेन सुबह 11.25 बजे प्रयागराज पहुंचकर पांच मिनट बाद 11.30 बजे रवाना होगी व दोपहर 1 बजे वारणसी जंक्शन पहुंचेगी।

-आगरा के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी। शाम 4.50 बजे प्रयागराज पहुंचकर 4.55 बजे रवाना होगी। शाम 6.57 बजे कानपुर सेंट्रल आकर 7.02 बजे चलेगी।

-ट्रेन रात 8.17 बजे इटावा पहुंचके दो मिनट बाद 8.19 बजे चलेगी। रात 9.32 बजे टूण्डला पहुंचकर 9.34 बजे चलेगी। रात 10.20 बजे आगरा पहुंचेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...