कानपुर: कोरोना से संक्रमित होने का ग्राफ गिरा, अबतक 701 लोगों ने जान गंवाई
कानपुर: कोरोना से संक्रमित होने का ग्राफ गिरा है लेकिन अभी भी मौतों का सिलसिला चल रहा है. शुक्रवार को भी कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई. तीन मौतों के साथ ही शहर में अबतक 701 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है।
जबकि 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार को पार कर गई हैं।
सीएमओ डॉ.अनिल मिश्र की रिपोर्ट के अनुसार,हैलट के न्यूरो कोविड हॉस्पिटल में रंजीत नगर निवासी महिला (77) सेप्टीसीमिया, निमोनिया,हाइपरटेंशन, सॉर के कारण त्रिवेणी नगर निवासी महिला(60) की डायबिटीज,हाइपरटेंशन, सीएडी,निमोनिया के कारण और जवाहरनगर निवासी पुरुष( 53) की निमोनिया,एआरडीएस के कारण मौत हो हुई हैं।
सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड हॉस्पिटलों से कोरोना से ठीक हो चुके 27 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया. जबकि होम आइसोलेशन के 94 मरीजों को स्वस्थ माना गया हैं।
कांशीराम अस्पताल से कोरोना के 10 मरीज ,रामा हॉस्पिटल से 7 मरीज ,एसपीएम अस्पताल से 2 मरीज, एसआईएस अस्पताल से 2, रीजेन्सी हॉस्पिटल से 5 मरीज को डिस्चार्ज किया गया।