1. हिन्दी समाचार
  2. कानपुर
  3. Kanpur News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डिजिटल लुटेरों के गैंग को पकड़ा

Kanpur News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डिजिटल लुटेरों के गैंग को पकड़ा

लड़की समझ कर इनसे चैट करने वाले लोगों से ये झूठे प्यार और अश्लील बातें करते हैं। फिर जिन लोगों को ये अपनी जाल में फंसा लेते हैं, मनचाही जगह पर बुलाकर एक सोची समझी साजिश का शिकार बनाते।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डिजिटल लुटेरों के गैंग को पकड़ा

योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत गुंडों, बदमाशों, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। यूपी पुलिस सरकार की इस नीति के तहत काम कर रही है। कहीं से भी अपराध की घटना सामने आती है, तो पुलिस तुरंत ऐक्टिव होकर अपराधियों को पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरत रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो डिजिटल क्राइम के मास्टर माइंड हैं। जैसे जैसे सरकारी तंत्र डिजिटल हो रहा है, वैसे वैसे अपराधी और अपराध करने का तरीका भी डिजिटल होता जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि ज्यादातर इंसान सोशल साइट्स पर अपनी कई निजी और अहम जानकारियां साझा करता हैं, बस यहीं से डिजिटल क्राइम करने वाले अपने काम पर लग जाते हैं।

ताजा मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके से सामने आया है। जहां फर्जी डिजिटल लुटेरा गैंग इसी बात का फायदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवतियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर उठा रहा था। यह गैंग हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते थे। इनके क्राइम के तरीके जानकर हैरानी होगी। ये पहले तो आपसे लड़की की प्रोफाइल बनाकर दोस्ती करेंगे। फिर आपका भरोसा जीतेंगे और आपको लड़की बनकर अपने लोभ लुभावने जाल में फसाते हैं।

लड़की समझ कर इनसे चैट करने वाले लोगों से ये झूठे प्यार और अश्लील बातें करते हैं। फिर जिन लोगों को ये अपनी जाल में फंसा लेते हैं, मनचाही जगह पर बुलाकर एक सोची समझी साजिश का शिकार बनाते हैं। इनका उद्देश्य होता है कि लोगों का वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करना। जब इनके जाल में कोई फंस जाता है तो ये उसको ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते हैं।

कल्याणपुर पुलिस ने गैंग के छह लोगों को हिरासत में लिया है। जो इस तरह से लोगों के साथ डिजिटल लूट करते थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों के साथ पहले तो जमकर मारपीट करते और उनके पास जो कुछ होता था वो सब लूट लेते थे। इतना ही नहीं ये गैंग उनके साथ लूट करने के बाद उन्हें डिजिटल शिकार बनाता था और यूपीआई के माध्यम उनके खातों में जमा मोटी रकम भी गायब कर देता था।

पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके से इस डिजिटल गैंग के छह सदस्यों को धर दबोचा है। वहीं, गैंग में शामिल अन्य चार लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनकी भी तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए गैंग के तार अंतर्राज्यीय स्तर पर जुड़े होने की आशंका है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कानपुर से संवाददाता अनुज जैन की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...