उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर मुठभेड़ में फरार हुआ कुख्यात अपराधी विकास दुबे अपने साथियों के साथ भाग गया है। पूरा एक दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
आशंका जताई जा रही है की वो एमपी या राजस्थान भाग सकता है। आपको बता दे कि पुलिस की पचास से अधिक टीमें इन बदमाशों की तलाश कर रही है।
वहीं पुलिस ने आसपास की राज्य पुलिस से भी संपर्क कर मदद मांगी है। वहीं उसके साथी अलग-अलग शहरों की तरफ भागे हैं। पूरे मंडल की सीमाएं सील कर हाइअलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल बदमाशों को पुलिस की दबिश की पूरी जानकारी थी। इसलिए वह पूरी तैयारी से छतों पर असलहों से लैस बैठे थे।
विकास ने अपने घर से ठीक बीस मीटर दूर सड़क के बीचोबीच एक जेसीबी खड़ी कर रखी थी। जैसे ही पुलिस के वाहन वहां पहुंचे और पुलिसकर्मी उतरे, बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया।
पुलिसकर्मियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। बदमाशों ने घेर-घेरकर पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या की।
वारदात को अंजाम देने वाले विकास समेत उनके साथियों के सफाए के लिए 100 से अधिक टीमें लगाई गई हैं। जोन के सभी जिलों की फोर्स मोर्चे पर है। करीब दस हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।