(कानपुर से इब्ने हुसैन जैदी की रिपोर्ट)
कानपुर: रेलवे सुरक्षा बल ने होली से पूर्व विशेष अभियान चलाकर पच्चपन यात्रियों को पकड़ा है। पकड़े गए यात्रियों को मजिस्ट्रेट प्रयागराज रेलवे के समक्ष पेशकर पेश किया जायेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पी.के. ओझा ने बीते गुरुवार को बताया कि, स्टेशन परिसर में विशेष अभियान चलाया गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि, जिसके तहत दिव्यांग बोगी, महिला बोगी और रेलवे पटरियों को गलत तरीके से पार कर रेलवे सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले पच्चपन यात्रियों को पकड़ लिया गया है। इन सभी को कानपुर प्रयागराज रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करते हुए रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना के कार्रवाई की जाएगी।
इसी के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि, यह अभियान होली के पर्व के बाद 20 मार्च तक जारी रहेगा। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में किसी तरह की अशांति का माहौल न बने इसलिए यह कदम उठाया गया है।