कानपुर के पशुपतिनाथ क्षेत्र नगर के वार्ड नंबर 66 में फैली हुई गंदगी और बदहाल अवस्था में सड़के के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब लोगों से हमारे रिपोर्टर ने इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने अपनी परेशानी बयां करते हुए बताया कि पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास के नाम पर जीरो है। एक तरफ तो चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। तो वहीं दूसरी तरफ पाइप लाइन कार्य के बाद सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं।
इस क्षेत्र में एक तो पहले से ही गंदगी और खराब सड़कों से यहाँ के लोग पहले से परेशान थे, अब इन समस्याओं के साथ-साथ और बड़े गड्ढे हो जाने के कारण प्रतिदिन हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। जिससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब लोगों से उनके जन प्रतिनिधि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लाख कोशिशें के बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
मीडिया से वार्तालाप के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि कानपुर नगर को वह कानपुर नरख कहता है। यहां एक तरफ तो गंदगी का अंबार है। और दूसरी तरफ सड़कों पर गद्दा पहलवान है। उसने कहा कि अभी तक विकास के लिए उसने वोट दिया लेकिन उसके क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ लोग लुभावने वादे ही किए गए सरकार में आने के बाद जनप्रतिनिधि किए हुए वादे भूल गए।
लोगों ने मीडिया से बात करते हुए अपना दर्द सजा किया और कहा कि उसको मोहल्ले में साफ सफाई की आवश्यकता है क्योंकि इससे बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। अब देखना यह होगा कि अभी भी किसी जिम्मेदार को पशुपतिनगर की आम जनता की आवाज सुनाई देती है या नहीं।