गिरिजा देवी अपने घर पर अनिल मिश्रा,शिव कुमार सचान एवं उनकी पत्नी व पार्षद मेनका सिंह सेंगर के साथ बैठकर चाय पी रही थी।
तभी सपना दुबे पत्नी छवी नाथ दुबे घर के दरवाजे के सामने आकर गाली-गलौज करने लगे वह स्थानीय पुलिस को सूचना देकर बुलाया और आरोप लगाते हुए कहा कि मेनका सिंह सेंगर हमारे घर पर गुंडे लेकर आए हैं।
मौके पर मौजूद पुलिस के सामने मेनका सिंह सेंगर से हाथापाई करने लगे वह उनका मोबाइल तोड़ दिया जिसके सास्क्ष हमारे पास मौजूद हैं।
वहां पर मौजूद सपना दुबे का पुत्र सौरभ दुबे गाली गलौज करते हुए पार्षद के साथ हाथापाई की और स्थानीय लोगों में मौजूद अमर सिंह व ललन सिंह वह तमाम औरतों को धमकी देते हुए कहा कि अगर कोई बोला तो जान से मार दूंगा जिससे कि मोहल्ले में सपना दुबे व उसके पुत्र का भय हैं।
वही प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि हमारे ससुर ने हमारे साथ दुष्कर्म किया जिसकी एफ आई आर बिधनू थाने में दर्ज कराई गई थी।
लेकिन अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया।और यदि कोई हमारी मदद करता हैं तो हमारे ससुराल वाली फर्जी मुकदमा लिखवा देते हैं।