कानपुर- बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और फिर उसकी मौत के बाद यूपी की सियासत में भूचाल सा मच गया है।
पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आज भी इसी कड़ी में शहर के कचहरी गेट के बाहर दर्जनों की संख्या में यूथ कांग्रेसियों ने पुलिस को चकमा देते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर आक्रोश जाहिर किया।
यूथ कांग्रेस के सभी सदस्य सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना है कि लखनऊ में कांग्रेसी शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा उन पर बर्बरता से लाठीचार्ज की गई है।
इस तरह की घटना निंदनीय है, यदि सरकार से प्रदेश नहीं संभल रहा है तो वह इस्तीफा दें।