1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने की बैठक

Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने की बैठक

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को सूबे के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने मेरठ का दौरा कर बैठक किया। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पश्चिमी यूपी को 5 जोन में बांटा गया है

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा की तैयारी तेज, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने की बैठक

मेरठ: कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद अधिकारी कांवड़ यात्रा की रूप रेखा बनाने में जुट गए हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को सूबे के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने मेरठ का दौरा कर बैठक किया। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पश्चिमी यूपी को 5 जोन में बांटा गया है।

आगामी 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारी में यूपी प्रशासन लगा हुआ है। आपको बता दें कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद व सहारनपुर जिले को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

पश्चिमी यूपी की कई जिलों की राज्य सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिकारियों के कंधों पर है। तैयारी इस कदर है कि 30 जून से पहले कांवड़ यात्रा के सभी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि रास्ते में कहीं पर भी गड्ढे न हों। हर पांच किलोमीटर की दूरी पर चिकित्सा की सुविधा हो। जो शिविर लगें वो सड़क से हटकर कुछ दूरी पर लगें। मुख्य जगहों पर खोया पाया शिविर भी लगाया जाएगा।

कांवड़ यात्रा की तैयारियों के तहत पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलिस की अवेलेबिलिटी की जानकारी ली। इस दौरान बैठक में उन्होंने हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के अधिकारियों से कहा कि वह कांवड़ यात्रा से जुड़े अधिकारियों के नंबर शेयर करें। जिससे कि आपसी समन्वय स्थापित हो सके। अधिकारियों के साथ बैठक से पहले संजय कुमार और विजय कुमार ने औघड़नाथ मंदिर में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

इस साल कांवड़ यात्रा की शुरूआत 4 जुलाई को होगी और 15 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर पर जलाभिषेक होगा। महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों की भारी संख्या को भी ध्यान में रखते हुए अधिकारी तैयारी में लगे हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...