LS Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने गोंडा जिले की कैसरगंज संसदीय सीट से प्रत्याशी के संस्पेश को विराम दे दिया है। इस सीट पर सस्पेंश को विराम देते हुए करीब साढ़े चार बजे बृजभूषण के बेटे करण भूषण को कैसरगंज से टिकट देकर राजनीतिक मैदान पर उतारा है। बता दें कि 3 मई को इस सीट से नामांकन करने की अंतिम तारीख है।
खत्म हुआ सस्पेंस
उत्तर प्रदेश के चर्चित सीट कैसरगंज से भाजपा आज प्रत्याशी के नाम से सस्पेंस को दूर कर दिया। गौरतलब है कि इस सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कानूनी पचरों के कारण चुनाव नहीं लड़ सकते। भाजपा ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है और उनके बेटे करण भूषण को मैदान पर उतारने का फैसला किया । सूत्रों की माने तो पहले ही यह स्पष्ट था कि करण के नाम का ही ऐलान भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व करेगा और साढ़े चार बजे तक पार्टी ने नाम का ऐलान कर दिया है।
पैर छूकर करण ने पिता का लिया आशीर्वाद
भाजपा से टिकट का आश्वासन मिलने के बाद करन भूषण ने अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद लेने के बाद बृजभूषण ने अपने समर्थकों से करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की बात बताई और बेटे के पक्ष में प्रचार करने को कहा । करन भूषण शुक्रवार सुबह 11.00 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कैसरगंज सीट पर बृजभूषण की पकड़ मजबूत
कैसरगंज संसदीय सीट पर बृजभूषण की पकड़ बहुत मजबूत है। ऐसे में बहुत पहले से ही अंदाजा था कि भाजपा उनके किसी परिजन को टिकट देकर मैदान पर बाजी मारने के लिए उतार सकती है। उल्लेखनीय है कि बृजभूषण खुद चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के कारण उनकी सांसदी खतरे में आ गई थी।
यदि एक घंटे पहले भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा हाईकमान करेगा तब भी बड़ी जीत के साथ प्रत्याशी दिल्ली पहुंचेगा
बीते दिनों बृजभूषण शरण सिंह ने बयान में कहा था कि कैसरगंज का नाम हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। जहां तक यहां से टिकट की बात है तो हमारे क्षेत्र में कार्यकर्ता चैतन्य और पार्टी चुप है। बरात सजी है, पर दूल्हा गायब है। लेकिन मेरा दावा है कि यदि भाजपा हाईकमान एक घंटे पहले भी प्रत्याशी घोषित कर देगी तब भी बड़ी जीत के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल जरूर रखेगा। भाजपा ने बेशक उन्हें टिकट न देकर उनके बेटे को टिकट दिया हो।
3 मई नामांकन करने की अंतिम तारीख
कैसरगंज संसदीय सीट से नामांकन करने के लिए अंतिम तारीख 3 मई है। आम चुनाव 2024 के तहत इस सीट पर पांचवे चरण में मतदान होना है। वहीं पांचवे चरण के अंतर्गत यूपी के मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होना है।