Kashi Dev Dipawali: काशी की प्रसिद्ध देव दीपावली का शोर चारों ओर गूंज रहा है। इस दौरान देव दीपावली को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की खास व्यवस्थाएं की गई है। के वहीं दूसरी ओर जनपदों से 464 पुलिसकर्मी को वहां तैनात किया जाएगा। जिनमें से आठ एसीपी, छह इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर और 380 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल की तैनाती को इसमें शामिल किया गया हैं।
इसके साथ ही तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान भी गैर जनपद से भी यहां परआएंगे। इसी कडी में गंगा घाटों की निगरानी के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो का दल भी यहां पर तैनात किया जाएगा।
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रविदास घाट से नमो घाट तक गंगा को आठ सेक्टर में बांटा गया है। ताकि सुरक्षा व निगरानी सही तरीकों से की जा सकें।
इसके साथ ही गंगा में 11 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के 460 जवान 80 मोटरबोट के साथ तैनात किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर भक्तों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की वॉटर एंबुलेंस भी गंगा में चिकित्सकीय सहायता के लिए मौजूद रहेगी। ताकि जरुरत पडने पर चिकित्सीय सहायता दी जा सके। इसके अलावा पुलिस के सहयोग के लिए प्रमुख गंगा घाटों पर स्थानीय गोताखोरों की भी वहां पर मौजूदगी रहेगी।