काशी के प्राचीनता के बारे में हर किसी को पता ही होगा, आए दिन काशी के प्राचीनता को लेकर आस-पास लगातार खुदाई किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के बभनियांव गांव खुदाई के दौरान गुप्तकालीन चिन्ह मिले है। करीब डेढ़ हजार साल पुरानी सभ्यता के चिह्न मिले है।
पुरातात्विक सर्वेक्षण के आधार पर अब तक करीब चालीस सेमी तक खुदाई कराई गई। जिसमें गुप्तकालीन भट्टी, मिट्टी के बर्तन, अरघा और अन्य सामान मिले है। ऐसा माना जा रहा है कि, यहां कभी गंगा बहती थीं और यहां से व्यापार भी होता रहा होगा। इसका इतिहास काशी में बसे शहर की बसावट से मिल रहा है।
यह संकेत बीएचयू के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की टीम ने दिए हैं। फिलहाल अभी तक कि खुदाई में चिह्नित वर्गाकार क्षेत्र से एक एकमुखी शिवलिंग पाई गई है। जिसमें ब्राम्ही लिपि में अंकित है, जो गुप्तकालीन बताया जा रहा है।