KASHI NEWS: काशी के घाटों की देव दीपावली को लेकर लाखों की संख्या में पर्यटक देश और विदेश से पहुंच रहे हैं। दरअसल, देव दीपावली का उत्साह इतना अधिक होता है कि महीनो पहले से ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है।
इसके लिए नाव की बुकिंग, होटलों की बुकिंग, घाटों की साफ सफाई पर्यटकों के आवागमन से संबंधित विषय को लेकर पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क होकर तैयारियां पूरी करवाने के निर्देश दिए जा रहे है। इसी बीच काशी के घाटों की देव दीपावली को भव्य रूप में आयोजित करने के लिए काशी के 84घाटों पर 12 लाख दियों से जगमग होंगे। इसके अतिरिक्त देव दीपोत्सव पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि काशी के भव्य दीपोत्सव को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक काशी पहुंच रहे है। इसके साथ ही इस महीने से पहले ही गंगा नदी में चलने वाले नाव और होटल की बंपर बुकिंग जारी हो गई है।
काशी के घाट पर आयोजित होने वाले देव दीपोत्सव को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता नजर आ रही है। दरअसल, यह मान्यता है कि इस दिन काशी के घाटों की भव्यता को साक्षात देवता गण निहारते हैं। इस दौरान 12 लाख दिए काशी के घाटों की सजावट के लिए जलाएं जाएंगे।