1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi News: कांवड़ियों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने किए ये काम…

Varanasi News: कांवड़ियों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने किए ये काम…

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम में कांवड़ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में बाबा भोले के भक्त कांवरियों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने संभावित इंतजाम किए गए हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi News: कांवड़ियों के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने किए ये काम…

Kashi Vishwanath Dham News: वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के महीने में एक अलग ही चमक बनी रहती है। वहीं भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ जनपद के कई शिव मंदिरों में कांवड़ यात्री पहुंचते हैं। जिसको ध्यान में रखकर काशी प्रशासन ने कांवरियों के लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त कर लिया है।

वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के तहत इस बार मंदिर परिसर में कांवरियों को सुगम दर्शन कराने के लिए जिग-जैग लाइन का निर्माण किया गया है, जिसके चलते शिव भक्तों को परिसर के बाहर ज्यादा देर तक नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

‘पुरानी व्यवस्था के साथ जिग-जैग लाइन से प्रवेश कर पाएंगे मंदिर में श्रद्धालु’

सावन के महीने के दौरान बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन करने और जल चढ़ाने आते हैं। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विष्णु भूषण मिश्रा ने एक राष्ट्रीय हिंदू चैनल के जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी व्यवस्था के ही तहत इस बार भी कांवड़ यात्रियों का प्रवेश काशी विश्वनाथ मंदिर में होगा।

कांवड़ियों के लिए व्यवस्था का जिम्मा मंदिर प्रशासन पर

इस बार कांवरियों को बाहर लाइन में ज्यादा देर तक वेट न करना पड़े इसलिए मंदिर परिसर में ही जिग-जैग लाइन व्यवस्था का निर्माण करके कतार में लगवाए जाने का प्रावधान है। मंदिर प्रशासन के नियम के तहत पहले भी कावड़ अंदर नहीं जाता था, इसलिए इस बार भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा कांवड़ यात्रियों के पानी पीने और ठहराव की व्यवस्था मंदिर प्रशासन की तरफ से की गई है।

भारी संख्या में काशी पहुंचते हैं भोले भक्त

वाराणसी नगर निगम द्वारा काशी में कांवड़ यात्रा वाले मार्ग की विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी के साथ मार्ग के सभी जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने का दिशा-निर्देश प्रशासन को दिया गया है।

प्रमुख स्थानों पर कांवड़

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ, सारंगनाथ महादेव मंदिर, मार्कण्डेय महादेव मंदिर, कालभैरव मंदिर सहित अन्य प्राचीन शिवलिंग पर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री दूसरे शहरों से भी पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी उनकी व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी वाराणसी प्रशासन ने संभाल रखी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...