LS Election 2024: यूपी के भदोही संसदीय सीट के घोसिया में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. विनोद कुमार बिंद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर खुब नकेल कसे। उन्होंने कहा कि देश में एक ओर जहाँ गरीबों की भलाई चाहने वाले, महिला सशक्तीकरण चाहने वाले, देश-दुनिया में भारत की ताकत दिखाने वाले पीएम मोदी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गुंडे-माफियाओं, भ्रष्टाचारियों का गिरोह इंडी गठबंधन है। यही समूह है जो मोदी को पीएम बनते नहीं देखना चाहता है।
केशव प्रसाद ने आगे अपने भाषण में कहा कि भदोही में TMC की पहुँच बिल्कुल नहीं है, वहां रामनवमी का पर्व नहीं मनाया जा सकता, दुर्गा मैया की पूजा नहीं हो सकती, उसी टीएमसी का प्रत्याशी यहां से मैदान पर है। फिर उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को अपने निशाने पर लेते हुए बोला कि अखिलेश यादव के मसीहा मुख्तार अंसारी जैसे माफिया और अपराधी प्रवृत्ति के लोग ही हो सकते हैं।
जबकि भाजपा सरकार में बिना किसी दलाली और कटौती के सीधे जनता तक योजनाएं शत-प्रतिशत रूप में पहुंचती हैं। फिर उन्होंने किसान सम्मान निधि को लेकर कहा कि किसानों के खातों में 2 हजार रुपये सीधे डीबीटी के माध्यम से पहुंच रहे हैं। वहीं कांग्रेस के शासन में बिचौलियों के कारण योजनाओं का लाभ महज चंद लोगों को ही मिल पाता था।
प्रसाद ने आगे कहा कि मोदी सरकार और जनता के सहयोग से अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण सफल हो सका। फिर आगे उन्होंने कहा कि काशी कॉरिडोर हो या अन्य पर्यटन और धार्मिक स्थल, सभी को सजोने और संवारने का कार्य हमारी सरकार करते हुए आ रही है। गौरतलब है कि आम चुनाव 2024 के तहत भदोही लोकसभा सीट के लिए 25 मई को छठे चरण में चुनाव होना है। बता दें कि इंडी गठबंधन टीएमसी से ललितेश पति त्रिपाठी को आपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने यहां से डॉ. विनोद कुमार बिंद को मैदान पर उतारा है।