Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि इनके 3 यार… आजम खान, अतीक और मुख्तार अंसारी

Keshav Prasad taunted Akhilesh Yadav and said that his 3 friends... Azam Khan, Atiq and Mukhtar Ansari

Keshav Prasad taunted Akhilesh Yadav and said that his 3 friends... Azam Khan, Atiq and Mukhtar Ansari

Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अब तुष्टिकरण के राजनीति पर रोक लग चुका है। ये सब अब पूर्व में प्रयोग होने वाले हथियार हैं जो कि सपा-कांग्रेस जैसी पार्टियां अपने लाभ कगे लिए करती थी।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी लेकिन योगी के शासनकाल में पिछले सात सालों के दौरान दंगा जैसे शब्दों को राज्य में सुनने को नहीं मिला है। उन्होंने आगे अखिलेश यादव पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि इनके तीन यार है आजम खान, अतीक अहमद और मुख़्तार अंसारी।

अन्य पार्टियां तो केवल फॉर्मेलिटी के लिए रैलियों को संबोधित कर रहे हैं, सबको पता है कि कौन आने वाला है

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, विपक्ष को भी पता है कि लोकसभा 2024 में कौन जीत कर सामने आने वाला है और उनके पार्टी का खाता खुलेगा भी नहीं इसपर भी संदेह है। इसलिए जो भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं वो केवल एक अपनी फॉर्मेलिटी पूरी कर रहे हैं। हमारी पार्टी यूपी में सभी 80 सीटों पर भारी मतों से जीतने वाली है। इस बात का हमारे साथ विपक्षी पार्टियों को भी भान है।

केशव मौर्य ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर लगाया जोरदार निशाना

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब तुष्टिकरण की राजनीति काम नहीं करती है। कांग्रेस और सपा बिना विचारधारा के चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा की अपनी एक स्वतंत्र विचारधारा है और इस विचारधारा पर हमारी पार्टी, हमारे नेता और हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं और इसी के साथ हम सबका साथ, सबका विश्वास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाएं बिना किसी भेदभाव के सभी को एक समान लाभ देने कार्य करती हैं।

संजय सिंह के अखिलेश के समर्थन में आने पर क्या कहा

आप नेता संजय सिंह के अखिलेश यादव को समर्थन करने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भू-माफियाओं और शराब माफिया सब एक साथ मिल गए हैं, लेकिन इन सब नेताओं का जवाब तो जनता के पास हो जा जनता अपने वोट के माध्यम से इन नेताओं को देगी। आगे केशव मौर्य ने कहा कि सपा के कार्यकाल में ख़ाली प्लाट हमारा है का नारा फेमस था, और सपा गुंडे और माफियाओं को पैदा करने की बड़ी फ़ैक्ट्री रही है। लेकिन आज माफियाओं के खिलाफ हमारी सरकार इतनी सख्त है कि बड़े-बड़े माफिया सीधे हो गए हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

Exit mobile version