Pm Modi खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन को सुचारू रूप देने के लिए 12 मार्च यानी कल हरी झंडी दिखाएंगे जो कि 15 मार्च से अपने नियमित रूट पर दौड़ने लगेगी। इसके साथ-साथ रेलवे विभाग ने रविवार को इस ट्रेन की सारणी भी जारी कर दिया है।
बता दें कि गाड़ी संख्या 22469 खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन चलायमान रहेगी। वहीं ट्रेन के समय सारणी की बात करें तो ये ट्रेन खजुराहो से दोपहर 2.50 बजे नियमित रूट की ओर चल देगी। फिर 3:15 बजे महाराजा छत्रसाल छतरपुर स्टेशन और 4.10 बजे टीकमगढ़ स्टेशन पर रुकेगी।
इन दोनों ही स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए ट्रेन के रुकने का प्रावधान है। इसके बाद 5 बजकर 10 मिनट पर ये ट्रेन ललितपुर पहुंच जाएगी। यहाँ 10 मिनट रुकने के बाद 6:20 बजे ये ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंचेगी। जहां ट्रेन 5 मिनट रुकेगी। इसके बाद 7:25 बजे ये ग्वालियर पहुंचगी। 5 मिनट रुकने के बाद वंदे वारत 8:55 बजे आगरा पहुंचेगी। यहां से 9 बजे रवाना होगाी और 11:10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाएंगी।
वहीं निजामुद्दीन से , गाड़ी संख्या 22470 वंदे भारत सुबह 6 बजे रवाना हो जाएगी। जो कि 7:45 बजे आगरा पहुंचेगी। 7:50 बजे आगरा से प्रस्थान कर 9:15 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। फिर 9:20 पर ग्वालियर से प्रस्थान कर 10:35 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। 10:40 पर झांसी स्टेशन से प्रस्थान कर 11:40 बजे ललितपुर और 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 12:26 पर टीकमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। जिसके बाद रात को 1.21 पर छतरपुर और 2:20 पर खजुराहो स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
12 मार्च को Pm Modi द्वारा, वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 01841 के रूप में होगा। यह गाड़ी खजुराहो से सुबह 9:15 बजे गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन 10 बजे छतपुर, 11 बजे टीकमगढ़, 12:20 पर ललितपुर, 1:35 पर झांसी, 2:55 बजे ग्वालियर और 16:35 बजे आगरा ठहराव लेते हुए शाम के 7:15 बजे हरजत निजामुद्दीन स्टेशन पर आकर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
डीआरएम(डिवीजनल रेलवे मैनेजर) दीपक कुमार सिंहा ने कहा कि प्रधानमंत्री वंदे भारत के अलावा झांसी में बने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ-साथ मोदी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के जन औषधि केंद्र, 18 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल की शुरुआत करेंगे। वहीं हमीरपुर रोड पर स्थित गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स, 4 गुड्स शेड और झांसी से मथुरा के लिए तीसरी लाइन के खंड का भी लोकार्पण करेंगे।