UP NEWS: योगी आदित्यनाथ के कमान संभालते ही विकास प्राधिकरणों में तेजी से कार्य हो रहा है। दीपावली के मौके पर बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से खुर्जा औद्योगिक पार्क लांच किया गया है। जिसमें आवास,शांपिग कॉम्पेलक्स एवं उद्योग लगने से एक नई उड़ान मिलेगी। इसके साथ ही जेवर में जल्द ही शुरू होने जा रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी G.T Road से कुछ ही दूरी पर है। जहां निवेश करने वाले लोगो एवं व्यापारियो को एयरपोर्ट जाने के लिए अब ज्यादा दूरी तय नही करनी पड़ेगी।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के सानिध्य मे लांच किए जाने वाले औद्योगिक पार्क के तहत निवेशकों के लिए निवेश करने का एक अच्छा मौका है। इसी कडी में बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ अंकुर लाठर भी निरंतर इसमें शामिल होती हुई नजर आ रही है। वह 2016 बैच की IAS अधिकारी है।
उन्होंने समाज में निरंतर युवाओं, महिलाओं व समाज के लोगों के लिए हितकारी कार्य किए है। वहीं दूसरी ओर वह इस परियोजना का हिस्सा बनकर व्यापारियों और निवेशको के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को भी इसमें निवेश करने के लिए प्रेरित कर रही है। ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें।
साथ में ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का लाभ भी प्राधिकरण को बखूबी मिल रहा है. इस लाभकारी स्थिति से यहां निवेश करने वाले व्यापारियो एवं उद्यमियो को प्राधिकरण की कई सुविधाओ के लाभ के साथ साथ उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर लगातार बड़ रहा है।
वहीं पॉटरी उद्योग के उद्यमियों को जमीन लेने के लिए बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण 10 प्रतिशत छूट भी दे रहा है। नारी शशक्तिकरण मिशन को आगे बढ़ाने के लिये बुंलदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण मुख्यमंत्री जी का सपना पूरा कर रहा है प्राधिकरण में उद्यमी महिलाओं के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण का भी व्यवधान है। आप भी अपना कारोबार लगाने के लिये बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण में आवेदन कर सकते है।