1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kisan Mela 2024 : किसानों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा

Kisan Mela 2024 : किसानों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा

राजधानी लखनऊ में सीएसआईआर और सीमैप द्वारा आयोजित किसान मेला 2024 में आए सभी 4000 किसानों को प्रदेश सरकार राम मंदिर के दर्शन कराएगी। इसका एलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Kisan Mela 2024 : किसानों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पूरे देश के लोगों ने सहयोग किया और लगातार जगह- जगह से चलकर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे है. वहीं कुछ लोग जो आर्थिक रुप से कमजोर है, उनके लिए सरकार की ओर से तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि सभी श्रेणी के लोग भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या के राम मंदिर आ सके.

आपको बता दें कि लखनऊ में सीएसआईआर और सीमैप द्वारा किसान मेला 2024 आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. वही कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की है. दरअसल कार्यक्रम में आए सभी 4000 किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राम मंदिर के दर्शन कराने की बात कही है. जिसका ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज किया है.

बता दें कि मेले में 15 राज्यों के किसान शामिल हुए हैं. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया, और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय चार कृषि विश्वविद्यालय हैं और अब जल्द ही पांचवां भी खुलेगा. किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा. जिसके बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई.

हालांकि योगी मंत्रिमंडल सदस्यों का राम मंदिर दर्शन कार्यक्रम 1 फरवरी को स्थगित कर दिया गया है. अयोध्या में योगी सरकार के मंत्रियों को दर्शन करने का कार्यक्रम था. फिलहाल  अभी राम भक्तों के दर्शन में असुविधा न हो इसके लिए मंत्रियों का अयोध्या दर्शन टल गया है. वहीं  11 फरवरी को योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों को दर्शन के लिए ले जाया जा सकता है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...